यूनिवर्सिटी में छात्र गुटों में खूनी संघर्ष
नीमराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित रैफल्स यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया जिसमें एक पूर्व छात्र की सर में पेचकस घोपकर हत्या कर दी गई , बचाने आए उसके दो साथी भी इसमें घायल हों गए , पुलिस ने बताया दोनों गुटों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था घटना के बाद तीन आरोपी बाइक पर बैठकर हरियाणा सीमा में भाग गए ,इस वारदात में पुलिस ने आरोपियों की मदद के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है , नीमराना एसपी शालिनी राज ने मौके पर पहुंचकर सारी छानबीन की उन्होंने बताया रैफल्स यूनिवर्सिटी में दो छात्रों के बीच तनातनी चल रही थी सोमवार को दोनों गुट यूनिवर्सिटी के पार्किंग में भिड़ गए , झगड़े में जाट बहरोड निवासी नीतीश पुत्र धर्मपाल महिलावत की मौत हो गई है , मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है ।
वही घटना के संबंध में मृतक नितेश महलावत के चचेरे भाई अशोक पुत्र अनूप सिंह ने नीमराना थाने में मामला दर्ज कराया है , रिपोर्ट में उसने बताया कि उनके चाचा का बेटा नितेश सोमवार सुबह 11:00 बजे अपने साथी हिमांशु और रवि के साथ डॉक्यूमेंट लेने यूनिवर्सिटी गया था जहां यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले आशीष , विशांत जोशी , अंकित और सचिन सेन सहित 10 से 15 लोगों ने धारदार और पेचकर जैसे नुकीले हथियारों से उन पर हमला कर दिया जिसमें नितेश , हिमांशु और रवि गंभीर रूप से घायल हो गए , तीनों को नीमराणा के हिंदू अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने नितेश को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है ।
पुलिस ने आशीष ग्रेवाल निवासी बघराना (बावल ) विशांत जोशी , अंकित बाघराना और सचिन सेन सहित 10 से 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है , मृतक नितेश की हत्या के बाद जाट बहरोड में आक्रोश व्याप्त हो गया , नीमराणा सीएससी पहुंचे परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए , आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे , मुंडावर विधायक ललित यादव भी मौके पर पहुंचे , एसपी शालिनी राज एवं डीएसपी सचिन शर्मा की समझाइश और एक आरोपी के हिरासत में लेने के बाद और एक आरोपी के हिरासत में लेने के बाद करीब 4 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम हो पाया ,फिलहाल मुख्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छुट्टी है