Loading...

Stvnews Online

#Uncategorized #अध्यात्म #ई-पेपर #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

अलवर:चार मिनट में 65 फिट का अहंकारी रावण हुआ खाक

जिला पुरषार्थी समिति अलवर द्वारा किया गया भव्य आयोजन ,मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित संजय शर्मा और टीकाराम जूली हुए शामिल

अलवर में विजय दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया , जिला पुरषार्थी समाज द्वारा आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित वन मंत्री राजस्थान संजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शामिल हुए साथ ही निगम मेयर घनश्याम गुर्जर , जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर , पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल जय आहूजा , सुखवंत सिंह आदि मौजूद रहे ,अतिथियों का जिला अध्यक्ष कुलदीप कालरा और पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अरोड़ा सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया ।

अलवर में होने वाले विजय दशमी पर्व का आयोजन पिछले 73 वर्षो से जिला पुरषार्थी समाज द्वारा किया जा रहा है , जिला अध्यक्ष कुलदीप कालरा ने बताया दोपहर करीब डेढ़ बजे विवेकानंद चौक स्थित पुरषार्थी धर्मशाला से हर वर्ष की भांति भगवान राम की आरती करने के बाद दशहरा मैदान के लिए शोभायात्रा निकाली गई जिसमे गुलाबी पगड़ियों में पुरषार्थी समाज के लोग ढोल ताशो के साथ नाचते हुए निकले इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही , शोभायात्रा में अनेकों झांकियां भी शामिल थी , बैड बाजो के साथ इसमें राम की पूरी सेना जिसमे वानर ,भालू आदि भी शोभायात्रा में नजर आए वही विशालकाय बलशाली शरीर में हनुमान जी प्रतिकात्मक लोगो की लिए आकर्षण रहे ,रास्ते में शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किए गया ,

शाम करीब सात बजे शोभा यात्रा दशहरा मैदान पहुंची जहा भारी संख्या में लोग इस आयोजन को देखने पहुंचे थे यहां मौजूद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सभी को विजय दशमी पर्व की शुभकामनाएं दी ।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी अपने भाषण में कहा रावन के पुतले तो हम हर साल जलाते है लेकिन आज चारो तरफ रावण ही रावण है उन्हे भी खत्म करना जरूरी है ।

इस मौके पर वन मंत्री संजय शर्मा ने भी विजय दशमी पर्व की सभी को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बने भव्य राम मंदिर के लिए उनका आभार जताया । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कुलदीप कालरा ने इस दौरान सभी अतिथियों सहित आयोजन के सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया ।

अतिथियों द्वारा भगवान राम , सीता ,लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूपों की आरती उतारी उसके बाद अयोध्या से लाई गई रज पर खड़े होकर भगवान ने रावण के वध के लिए धनुष बाण उठाया , यहां 65 फिट का रावण , 60 फिट कुंभकरण और 55 फिट के मेगनाथ के पुतले खड़े किए गए थे जिन्हे राम जी ने अपने रिमोट के जरिए चार मिनट में ढेर कर दिया , इस दौरान इसका प्रसारण एल ई डी पर भी किया गया और ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई , साथ ही रावण दहन से पूर्व भव्य आतिशबाजी भी की गई ।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल , जय आहूजा , सुखवंत सिंह , रमन गुलाटी , प्रेम गांधी , हरिकिशन खत्री , महेंद्र तनेजा , दीवान चंद सेतिया , के के मदान , महेश खत्री , विशाल गांधी , सौरभ कालरा सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन सुरेश नागपाल ने किया था ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *