Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राज्य

अबु धाबी में बना 900 करोड़ की लागत से पहला हिन्दू मन्दिर , पीएम मोदी ने किया उद्घाटन….

अबु धाबी

अबु धाबी में बना 900 करोड़ की लागत से पहला हिन्दू मन्दिर , पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

यूई की राजधानी अबु धाबी में 900 करोड़ रु की लागत से बने पहले हिन्दू मन्दिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्धवार को उद्घाटन किया । इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा मन्दिर ने भारत यूएई के हजारो साल पुराने सम्बन्धो को नई ऊंचाई दी है । इस मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरषोत्तम स्वामी नारायण संस्था यानी बीएपीएस ने बनवाया है ।

बताया जा रहा है स्वामी नारायण मंदिर कैम्पस करीब 27 एकड़ जमीन पर बना है , यह 108 फिट ऊंचा मन्दिर है जिसमे करीब 18 लाख ईंटे और 25 हजार पत्थर लगे है , यह मंदिर 402 खम्बो पर टिका है , यहां बने सात शिखर यूएई के सात अमीरातो का प्रतिनिधित्व करते है । नागर शैली में बने मन्दिर में 300 हाईटेक सेंसर लगे है , इस मंदिर में नैनो मार्बल लगाया गया है , यहां बनी 45 मीटर लंबी थ्री डी प्रिंटेड दीवार है । मन्दिर के निर्माण में 20 हजार टन बलुआ पत्थर लगा है जो 700 कंटेनरों से जहाज में अबु धाबी पहुंचा था ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *